News Details

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दी का मौसम पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है। मौसम बदल चुका है अब धूप में तेज़ी आ चुकी है। गर्मी में तेज़ धूप स्किन का सारा नूर छीन लेती है। धूप में निकलने का नतीजा होता है सनबर्न या स्किन टैन है। एक बार स्किन पर टैंन आ जाए तो इसे दूर होने में महीनों लग जाते हैं। चेहरे पर टैनिंग चेहरे की खूबसूरती पूरी तरह छीन लेती है। आप भी स्किन टैन से बचना चाहते हैं या स्किन की ड्राईनेस दूर करके चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं तो दूध की मलाई का इस्तेमाल करें। 

मलाई से स्किन की रंगत में निखार आता है। मलाई में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड स्किन पर होने वाली टेनिंग को दूर करता है। इससे स्किन नैचुरल तरीके से निखरती है। काले धब्बों से छुटकारा मिलता है, साथ ही स्किन की ड्राईनेस भी दूर होती है। आइए जानते हैं कि मलाई का इस्तेमाल स्किन की किन-किन समस्याओं को दूर करने के लिए कैसे किया जा सकता है।

You might also like!

Leave a Comment

Sidebar Banner
Sidebar Banner