News Details

मेडिकल post authorSachin 03-March-2021

छपरा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर जिले में टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गयी है।

छपरा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर जिले में टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गयी है।

प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों तथा दूसरे चरण में फ्रंटलाईन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है। अब विभाग की ओर से तीसरे चरण को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से निर्देश भी दिया गया है। एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों (जो गंभीर बिमारी से ग्रसित हैं ) का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा। वहीं निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण की शुरुआत होगी।

निजी अस्पतालों में देना होगा शुल्क
निजी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए शुल्क देना होगा। हालाँकि अभी शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को यह निर्णय लिया गया। माइक्रो प्लानिंग कर लाभुकों की सूची तैयार: टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लानिंग कर लाभुकों की सूची तैयार की जाएगी।


You might also like!

Leave a Comment

Sidebar Banner
Sidebar Banner