News Details

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स ने 5G डेटा के मामले में शानदार रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने 3 मार्च को 5.23GBps डाउनलोडिंग स्पीड हासिल करने का कारनामा किया है। यह एक सिंगल डिवाइस की डाउनलोडिंग स्पीड है। Samsung कंपनी ने एक टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग की है, जिसे E-UTRAN न्यू रेडियो ड्यूल कनेक्टिविटी (EN-DC) के नाम से जाना जाता है, जो कि 4G और 5G नेटवर्क का कॉम्बिनेशन है। इस कॉम्बिनेशन में डेटा स्पीड को बढ़ाने में मदद मिलती है। 

LiveMint की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 40MHz के 4G स्पेक्ट्रम और 800MHz के 5G मिलीमीटर वेब स्पेक्ट्रम को सफलतापूर्वक कंबाइंड किया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे सिंगल टर्मिनल डिवाइस की डेटा स्पीड 5.23GBps पर पहुंच गई है। Samsung ने 5G डेटा स्पीड के प्रदर्शन के लिए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20+ का इस्तेमाल किया है, जो दोनों नेटवर्क 4G और 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। EN-DC टेक्नोलॉजी का मतलब है कि ऑपरेटर्स 4G और 5G बैंड पर अधिकतम नेटवर्क इफिशिएंसी के तौर पर ऑपरेट कर पाएंगे। 

You might also like!

Leave a Comment

Sidebar Banner
Sidebar Banner