News Details

शिक्षा post authorSachin 08-March-2021

मेरठ, जेएनएन। डा.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबंध तकनीकी कालेजों में नई शिक्षा नीति को लेकर बदलाव किए जा रहे हैं। इसे लेकर एकेटीयू के कुलपति के साथ मेरठ के कालेजों की सोमवार शाम बैठक होगी। जिसमें मेरठ के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के डायरेक्टर शामिल होंगे। यह बैठक परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में होगी।

एकेटीयू से जुड़े इंजीनियरिंग कालेजों में इस साल जेईई के माध्यम से प्रवेश होंगे। एकेटीयू कोई प्रवेश परीक्षा नहीं कराएगा। एकेटीयू की ओर से नए सत्र में कई तरह के तकनीकी बदलाव भी किए जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति के तहत भी एकेटीयू के कालेजों में कई बदलाव होने वाले हैं। जिसे लेकर एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक सभी कालेजों के साथ संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में कालेजों के संग बैठक बुलाई गई है। एकेटीयू और एमआईटी की ओर से मेरठ के कुछ आंगनबाड़ी संस्थाओं को गोद भी लिया गया है। जिसके संचालन से लेकर पूरी व्यवस्था इन दोनों संस्थाओं को करना है। 

You might also like!

Leave a Comment

Sidebar Banner
Sidebar Banner