News Details

फैशन post authorSachin 08-March-2021

नई दिल्ली, जेएनएन। संजय लीला भंसाली की फ़िल्मों से विवादों की रिश्तेदारी नई नहीं है। भंसाली जितनी भव्य और रंगीन फ़िल्में बनाते हैं, उनको लेकर विवाद भी उसी अनुपात में होते हैं। गोलियों की रासलीला राम लीला और पद्मावत के बाद अब गंगूबाई काठियावाड़ी के शीर्षक को लेकर विवाद की शुरुआत हो गयी है। महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने फ़िल्म के टाइटल को बदलने की मांग की है।

पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस विधायक ने यह मांग इसलिए उठाई है, क्योंकि उन्हें लगता है कि गंगूबाई काठियावाड़ी शीर्षक से काठियावाड़ शहर का नाम ख़राब हो रहा है। भंसाली निर्देशित गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की एक बेहद ताक़तवर मैडम गंगूबाई की कहानी है, जो एस हुसैन ज़ैदी की किताब माफ़िया क्वींस ऑफ़ मुंबई के एक चैप्टर से ली गयी है। फ़िल्म में आलिया भट्ट शीर्षक किरदार में हैं। फ़िल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया था और काफ़ी चर्चित हुआ। अजय देवगन भी फ़िल्म में एक अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे। कहानी साठ के दशक में कही गयी है।

You might also like!

Leave a Comment

Sidebar Banner
Sidebar Banner