News Details

नई दिल्ली, टेक डेस्क। गेमिंग स्मार्टफोन की बात करने पर सबसे पहला नाम Asus का आता है जो कि यूजर्स के लिए अभी तक कई गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। लेकिन अब Asus को टक्कर देने के लिए Nokia अपना पहला गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन लेकर आ रही है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार HMD Global जल्द ही अपने गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है। ये स्मार्टफोन बाजार में Nokia G10 के नाम से पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी Nokia G10 को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन इसे लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। 

पिछले दिनों इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर TA-1334 नाम से स्पॉट किया गया था। वहीं अब NokiaPowerUser की रिपोर्ट के अनुसार Nokia G10 कंपनी का पहला गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन रश्यिन रिटेलर वेबसाइट Ritm-it.ru पर लिस्ट किया गया है। जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी। खास बात है कि इसे मिड बजट रेंज में लॉन्च किया जाएगा। 

You might also like!

Leave a Comment

Sidebar Banner
Sidebar Banner