News Details

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। आंखें हमारे चेहरे की खूबसूरती का अहम हिस्सा है। आंखों की खूबसूरती सिर्फ आंखों के शेप पर नहीं निर्भर करती, बल्कि काली घनी पलकों और आइब्रो से भी आंखें खूबसूरत दिखती हैं। बेशक आंखों का शेप गहरा और बड़ा हो, लेकिन पलके घनेरी नहीं हो तो आंखें खूबसूरत नहीं दिखती। लंबी व घनी पलकें न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगती, बल्कि आंखें बड़ी भी दिखती हैं। 

आजकल लड़कियां पलकों को घना करने के लिए नकली पलकों का इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन इन पलकों का इस्तेमाल आप हमेशा आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में तो नहीं कर सकती। आप चाहती हैं कि आपकी आंखों की पलके नैचुरल घनी दिखें तो हम आपको पलकों को घना करने के कुछ खास टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप नैचुरली घनी पलकें पा सकती है।

रोजाना रात को सोने से पहले किसी भी तेल की कुछ बूंदों को पलकों पर लगाएं जैसे अरंडी का तेल, सरसों का तेल या नारियल का तेल। रोज़ाना पलकों पर तेल लगाने से आपकी पलके घनी दिखेंगी।


You might also like!

Leave a Comment

Sidebar Banner
Sidebar Banner