News Details

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत सिल्की और चमकदार बाल हर इंसान की ख्वाहिश होते हैं जिसे पाना आसान काम नहीं है। बाल हमारी ओवर ऑल पर्सनेलिटी में निखार लाते हैं, इसलिए लेडीज हो या जेंट्स सबका ध्यान बालों की केयर पर अधिक रहता है। आपके बालों की केयर के लिए हम आपको बेहतरीन नुस्खा बताते हैं जो आपके खूबसूरत बाल पाने की ख्वाहिश का पूरा करेगा। जी हां, गुड़हल जिसका नाम आपने सुना होगा। ये एक फूल है जो बालों के लिए बेहद असरदार है। इस फूल का तेल बालों को मजबूत करता है, साथ ही बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी मददगार है। बाल झड़ने से लेकर बालों में डैंड्रफ तक का उपचार इसके तेल से किया जा सकता है। गुड़हल से बनाया गया यह तेल कैल्शियम, फास्फोरस व आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता हैं, जो बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं। आइए जानते है कि इस फूल के तेल से बालों को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।

बालों को कला और घना बनाता है

गुड़ल का फूल बालों को पोषण देता है। इसमें मौजूद विटामिन-सी बालों को घना करने के साथ-साथ बालों के विकास में भी सहायक है। इसके इस्तेमाल से बाल घने और मजबूत रहते हैं।

बाल गिरने की समस्या का उपचार करता है

गुड़हल का तेल बालों के गिरने की समस्या का उपचार करता है, इसके इस्तेमाल से बाल जड़ों से मजबूत रहते है।


You might also like!

Leave a Comment

Sidebar Banner
Sidebar Banner